फरीदाबादः9 नवंबर को फरीदाबाद सेक्टर 7 में रेडियोलॉजिस्ट डॉ समेत परिवार के 4 लोगों की हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस ने शिरडी से गिरफतार कर लिया है. आरोपी मुकेश ने जूअे में हार के बाद हुए करीब 5 लाख के कर्ज को चुकाने के लिए दोस्त के पिता डॉक्टर के घर में चोरी करने का प्लान तैयार किया था, लेकिन परिवार के सदस्यों को चोरी करते वक्त शोर मचाने पर उनकी चाकू मारकर हत्या कर डाली.
सुसाईड नोट लिखकर हुआ फरार
मिली जानकारी के मुताबिक, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जिम ट्रेनर मुकेश खुद सुसाईड नोट लिखकर शिरडी भाग गया था, जिसे फरीदाबाद क्राईम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. साथ ही चोरी के ज्वैलरी और पैसों को भी रिकवर किया गया है.
चौंकाने वाले खुलासे
गिरफ्तारी के बाद आरोपी मुकेश से पूछताछ के बाद हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी ने बताया कि वो जुआ खेलता था, जिसमें वो करीब 5 लाख रूपये हार गया था. कर्ज को चुकाने के लिए उसने दोस्त के पिता के घर को चोरी करने के लिए निशाना बनाया, जहां चोरी करते समय परिजनों को पता चल गया और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.
हत्यारे ने कबूला आरोप
आरोपी ने बताया कि उसने पहले डॉ. मेहदी रत्ता को चाकू मारा उसके बाद उनकी पत्नी और बेटी और दामाद को भी चाकू से मार दिया. मुकेश ने बताया कि मर्डर के बाद उसे पुलिस से पकड़े जाने डर सताने लगा और उसने खुद सुसाईड नोट लिखा फिर शिरडी भाग गया, जहां वो कई रातों तक पुलिस से भागता रहा.