फरीदाबाद:सूरजकुंड इलाके के गांव खोरी(Village Khori) के जंगलों में बने 10 हजार मकानों को तोड़ने की कवायद कभी भी शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान किसी तरह का कोई उपद्रव ना हो. इसके लिए प्रशासन द्वारा गांव के हर रास्ते पर पुलिस तैनात (deploy police) कर दी गई.
पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए गांव में किसी बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी है. इसी को ध्यान में रखते हुए गांव के हर रास्ते पर पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
बता दें कि सुप्रीम के आदेश पर का पालन करते हुए प्रशासन अगर खोरी गांव में घरों को तोड़ता है तो कानून व्यवस्था को बनाए रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के कंधों पर ही रहेगी. इसी को लेकर पुलिस प्रशासन पिछले कई दिनों से तैयारियां भी कर रहा है. बता दें कि प्रशासन ने लोगों को घरों से अपना सामान लेकर जाने के लिए समय दिया है.