फरीदाबाद: खोरी गांव में तोड़फोड़ (Khori village Demolition) की कार्रवाई को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. गांव में महिलाएं जमीन पर लेटकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. लोगों ने हाथों में मकान बचाओ के नारों से लिखी तख्तियां पकड़ी हुई हैं. लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से गांव में तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है.
प्रशासन ने खोरी गांव में तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रशासन ने खोरी गांव की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है. तोड़फोड़ की कार्रवाई को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है. मकानों की तोड़फोड़ के लिए मशीने मंगवाई गई हैं. इसके अलावा हरियाणा रोडवेज की बसें, दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस की गाड़ियों को भी मौके पर तैनात किया गया है. ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.