फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद के गांव खोरी में मकानों को तोड़ने का काम (Faridabad Khori village Demolition) शुरू कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से सबसे पहले पहाड़ के सबसे ऊंचाई वाले मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है, क्योंकि इन मकानों को कई साल पहले भी तोड़ा गया था. इसीलिए यह अभी तक अस्थाई तौर से बने हुए हैं. ऐसे में इन में रहने वाले लोगों को घरों के बाहर निकालकर मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि, अरावली क्षेत्र के खोरी गांव में करीब 100 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. जमीन माफिया ने औने-पौने दाम पर प्रतिबंधित वन जमीन को बेच दिया. खोरी गांव सूरजकुंड क्षेत्र (फरीदाबाद) के अलावा प्रहलादपुर क्षेत्र, राजधानी दिल्ली तक फैला हुआ है. यहां करीब 10 हजार मकान बने हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वन जमीन पर बने इस निर्माण को तोड़ने और खाली कराने का आदेश दिया है.