हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कातिया गैंग पर क्राइम ब्रांच का शिकंजा, क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने 3 गुर्गों को धरा - haryana news in hindi

फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम (Faridabad Crime Branch) ने कातिया गैंग के 3 गुर्गों को केजीपी रोड अटाली से गिरफ्तार कर (Katia gang members arrested) लिया है. ये अपराधी अवैध हथियारों के बल पर तोड़फोड़, मारपीट व लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

Katia gang members arrested
Katiya gang members arrested

By

Published : Dec 24, 2021, 5:00 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये हुए है. आपराधिक मामलों पर नकेल कसने के लिए क्राइम ब्रांच अपराधियों और कुख्यातों बदमाशों की लगातार धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में फरीदाबादा क्राइम ब्रांच ने कुख्यात अपराधी आदित्य उर्फ कातिया गैंग के 3 गुर्गों को केजीपी रोड अटाली स्थित अपना होटल से धर दबोचा (Katia gang members arrested) है.

गिरफ्तार आरोपी बंटी और शेरु गांव मछगर तथा ईश्वर गांव अटाली बल्लभगढ़ का रहने वाला है. बता दें कि आदित्य उर्फ कातिया गैंग ने 7 दिसम्बर की रात को करीब 12 बजे मानवता हॉस्पिटल में अवैध हथियार के बल पर तोड़फोड़, मारपीट व लूटपाट के साथ संजय कॉलोनी में त्रिलोकचंद के साथ मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार पर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से गोली चलाई थी. हालांकि गोली दुकान की दीवार में लगने से दुकानदार बच गया. कातिया गैंग ऐसे कई मामलों में वांछित है. बता दें कि कातिया गैंग का मुख्य काम लडाई झगड़ा करके जमीनों पर कब्जा करने का है.

क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम (Katia gang members arrested) को कातिया गैंग के गुर्गों की केजीपी रोड बल्लबगढ़ स्थित अपना होटल में होने की सूचना मिली थी. जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी आदित्य उर्फ कातिया गैंग के 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि आरोपी आदित्य और उसके 2 साथियों को सेक्टर थाना 58 की टीम द्वारा जमीनी विवाद में 7 दिस्म्बर को जेल भेजा गया था.

ये भी पढ़ें-नारनौल जेल रिश्वत मामला: जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, विजिलेंस इंस्पेक्टर सस्पेंड

वहीं शुक्रवार को पकडे गये आरोपियों ने 7 दिसंबर की रात को ही फरीदाबाद में अलग-अलग जगहों पर तीन वारदातों को अंजाम दिया था. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने थाना सदर बल्लबगढ में अवैध हथियार के साथ तोड़फोड़ ,मारपीट व लूटपाट की 5 तथा एक गुरुग्राम के सेक्टर-56 में लुट घटना को अंजाम दिया था. वहीं आरोपी ईश्वर पर थाना छायंसा में एक मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा. जिसके बाद वारदात में प्रयोग गाडी, अवैध हथियार और लूटे गए पैसे बरामद किए जाएंगे तथा अन्य 2 आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details