फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये हुए है. आपराधिक मामलों पर नकेल कसने के लिए क्राइम ब्रांच अपराधियों और कुख्यातों बदमाशों की लगातार धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में फरीदाबादा क्राइम ब्रांच ने कुख्यात अपराधी आदित्य उर्फ कातिया गैंग के 3 गुर्गों को केजीपी रोड अटाली स्थित अपना होटल से धर दबोचा (Katia gang members arrested) है.
गिरफ्तार आरोपी बंटी और शेरु गांव मछगर तथा ईश्वर गांव अटाली बल्लभगढ़ का रहने वाला है. बता दें कि आदित्य उर्फ कातिया गैंग ने 7 दिसम्बर की रात को करीब 12 बजे मानवता हॉस्पिटल में अवैध हथियार के बल पर तोड़फोड़, मारपीट व लूटपाट के साथ संजय कॉलोनी में त्रिलोकचंद के साथ मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी थी. इसके अलावा सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार पर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से गोली चलाई थी. हालांकि गोली दुकान की दीवार में लगने से दुकानदार बच गया. कातिया गैंग ऐसे कई मामलों में वांछित है. बता दें कि कातिया गैंग का मुख्य काम लडाई झगड़ा करके जमीनों पर कब्जा करने का है.
क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम (Katia gang members arrested) को कातिया गैंग के गुर्गों की केजीपी रोड बल्लबगढ़ स्थित अपना होटल में होने की सूचना मिली थी. जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी आदित्य उर्फ कातिया गैंग के 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि आरोपी आदित्य और उसके 2 साथियों को सेक्टर थाना 58 की टीम द्वारा जमीनी विवाद में 7 दिस्म्बर को जेल भेजा गया था.