हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निकिता के परिजनों से मिले करण दलाल, बोले- प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था

करण दलाल ने कहा कि ये बड़े दुख की बात है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जाता है और वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं होता. उन्होंने कहा कि सरकार के ढुलमुल रवैया के चलते आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.

karan dalal met family of nikita tomar in faridabad
निकिता के परिजनों से मिले करण दलाल, बोले- प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था

By

Published : Oct 28, 2020, 3:56 PM IST

फरीदाबाद:बुधवार को मृतका निकिता तोमर के परिजनों को सांत्वना देने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पलवल के पूर्व विधायक चौधरी करण सिंह दलाल उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की ढुलमुल नीतियों के चलते प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.

करण दलाल ने कहा कि ये बड़े दुख की बात है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जाता है और वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं होता. उन्होंने कहा कि सरकार की ढुलमुल रवैया के चलते आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं अभी चुनाव बीच में छोड़ कर आया हूं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पता चलेगा तो वो भी पीड़ित परिवार से मिलने जरूर आएंगे.

निकिता के परिजनों से मिले करण दलाल, बोले- प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था

ये भी पढ़िए:बेटियों की सुरक्षा को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठा गए बीजेपी नेता भड़ाना !

गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details