फरीदाबाद: बीजेपी लोकसभा प्रदेश प्रभारी कलराज मिश्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. जब कलराज मिश्र से उनके वोट वाले विवादित बयान पर सवाल किया गया, तो इस पर कलराज मिश्र तिलमिला गए.
कलराज मिश्र ने पहले कहा कि आप जाकर क्लिप को देखो. फिर उन्होंने कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं, लेकिन बार-बार सवाल किए जाने पर कलराज मिश्र को गुस्सा आ गया.
विवादित बयान पर पूछा सवाल तो तिलमिला गए मिश्र गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कलराज मिश्र बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के लिए प्रचार करने गए थे. इस दौरान उनका एक विवादित बयान सामने आया था. जिसमें वो कार्यकर्ताओं से कह रहे थे कि मरा हुआ वोट, जिंदा वोट का इंतजाम कैसे करना है. ये आप लोगों को देखना है.
ये भी पढ़े:फतेहाबाद में बोले मोदी, हरियाणा की जमीन पर कांग्रेस ने की भ्रष्टाचार की खेती