- फरीदाबाद: निकिता के दोषियों को सजा सुनाने वाले जज का हुआ ट्रांसफर
- सरताज बांसवाना को फरीदाबाद से रेवाड़ी किया गया ट्रांसफर
- निकिता के दोषियों को जज सरताज बांसवाना ही सुनाएंगे सजा
- शाम 4 बजे निकिता के दोषियों को सुनाई जाएगी सजा
बता दें कि केस की सुनवाई मंगलवार को पूरी हो गई थी और बुधवार को कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया था. जिसके बाद अब दोनों दोषियों को सजा का ऐलान आज किया जाएगा. इस हत्याकांड में पीड़ित पक्ष की ओर से 55 लोगों की गवाही कराई गई थी, जबकि बचाव पक्ष की ओर से महज दो की गवाही हुई.
इसे संयोग ही कहेंगे कि हत्याकांड से ठीक पांच महीने बाद दोनों दोषियों को सजा सुनाई जाएगी. 26 अक्टूबर 2020 को निकिता की हत्या की गई थी. जांच पड़ताल और सुनवाई के बाद ठीक पांच महीने यानी 26 मार्च को ही निकिता के दोषियों को सजा सुनाई जाएगी.