हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्राइम रोकने पर सरकार नाकाम, नशे मेंं युवा हो रहे बेकार: निशान सिंह

जेजेपी कार्यकर्ता प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के सेक्टर 12 पर सीटीएम को ज्ञापन सौंपा है.

निशान सिंह, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Jul 23, 2019, 2:15 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 5:22 PM IST

फरीदाबाद: जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं. इसी कड़ी में आज फरीदाबाद में जननायक जनता दल पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के सेक्टर 12 पर सीटीएम को ज्ञापन सौंपा है. ईटीवी भारत पर बातचीत करते हुए जननायक जनता दल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का कहना है कि आज पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ चुका है.

क्लिक कर देखें वीडियो

हरियाणा के सभी जिलों में अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन अपराधों पर अंकुश लगाने में ना तो सरकार सक्षम है और ना ही प्रशासन सक्षम है. उन्होंने कहा कि सरकार की कमजोरी है कि हरियाणा में अपराध कम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा की हरियाणा का युवा आज नशे में डूब रहा है और इसकी जिम्मेदार खुद हरियाणा की भाजपा सरकार है. उन्होंने कहा की प्रदेश का युवा बेरोजगार घूम रहा है और बेरोजगारी प्रदेश की युवा को भटका रही है. जिस कारण बहुत से युवा नसे मैं अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 23, 2019, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details