फरीदाबाद:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. 2024 के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच उतर चुकी हैं. रविवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद पहुंचे. जहां डिप्टी सीएम ने फरीदाबाद की मोहना अनाज मंडी में नव संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा की हरियाणा में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी.
Faridabad News: नव संकल्प रैली में डिप्टी सीएम ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का किया दावा
हरियाणा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरो शोरों से तैयारियों में जुट गई हैं. रविवार को फरीदाबाद की मोहना अनाज मंडी में जेजेपी की नव संकल्प रैली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की उपलब्धियों को गिनवाया और पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया.
डिप्टी सीएम ने कहा कि फरीदाबाद की जनता ने जेजेपी की रैली में पूर्ण सहयोग किया है. आने वाले समय में भी जेजेपी के तमाम कार्यकर्ता इसी संघर्ष के साथ पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. कार्यकर्ताओं की मेहनत पार्टी संगठन को और मजबूती प्रदान करेगी. संगठन के विस्तार के बाद पार्टी के संयोजक अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी और मजबूती से काम करेगी.
बता दें कि बल्लभगढ़ के पृथला विधानसभा में हुई जेजेपी की नव संकल्प रैली में पार्टी के संयोजक अजय सिंह चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष निशांन सिंह समेत तमाम नेतागण रैली में पहुंचे. डिप्टी सीएम ने रैली में पहुंची जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता का आशीर्वाद यूं ही बना रहेगा. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने उत्साह और जोश से भरपूर एक बहुत ज़्यादा सफल रैली के आयोजन के लिए फ़रीदाबाद लोकसभा के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में किसानों के फसल पंजीकरण की तारीख बढ़ाई गई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन