हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत पर आरोप लगाने वाले को हम नेता नहीं मानते- JJP राष्ट्रीय सचिव - जेजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक

जेजेपी राष्ट्रीय सचिव उमेद सिंह ने कहा है कि अगर किसी को कोई भी समस्या है तो वो पार्टी में आकर बात करें. उमेद सिंह ने कहा कि दुष्यंत ने अपने सभी कार्यकर्ताओं की बात सुनी है किसी की भी अनदेखी नहीं की. दुष्ंयत पर आरोप लगाने वाले नेता को नेता ही नहीं मानते.

दुष्यंत पर आरोप लगाने वाले को हम नेता नहीं मानते- JJP राष्ट्रीय सचिव

By

Published : Dec 27, 2019, 2:07 PM IST

फरीदाबादःजेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार गौतम के बयान पर पार्टी राष्ट्रीय सचिव उमेद सिंह कश्यप की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. रामकुमार गौतम द्वारा दुष्यंत पर लगे आरोपों को लेकर उमेद सिंह कश्यप ने कहा कि जो हमारे नेता को नहीं मानता हम उसे नेता नहीं मानते. उन्होंने कहा कि जेजेपी के सभी कार्यकर्ता संतुष्ट हैं, किसी को कोई भी समस्या नहीं है.

गौतम के आरोप निराधार- उमेद सिंह
वहीं रामकुमार गौतम की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई भी समस्या है तो वो पार्टी में आकर बात करें. उमेद सिंह ने कहा कि दुष्यंत ने अपने सभी कार्यकर्ताओं की बात सुनी है किसी की भी अनदेखी नहीं की. दुष्ंयत पर आरोप लगाने वाले नेता को नेता ही नहीं मानते. उन्होंने कहा कि दुष्यंत 24 घंटे प्रदेश और पार्टी के विकास के लिए काम करते हैं ऐसे में इस प्रकार के आरोप बिलकुल निराधार हैं.

दुष्यंत पर आरोप लगाने वाले को हम नेता नहीं मानते- JJP राष्ट्रीय सचिव

जेजेपी का बढ़ रहा है जनाधार- उमेद सिंह
बता दें कि बल्लभगढ़ स्थित जिला कार्यालय पर आज जेजेपी के राष्ट्रीय सचिव सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ जेजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे. पार्टी के जनाधार को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और और कार्यकर्ताओं में भी भारी जोश देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंःहुड्डा को हरवाने के लिए सोनीपत लोकसभा से दिग्विजय को लड़ाया गया था चुनाव: जगबीर मलिक

दुष्यंत पर जुबानी हमला
नारनौंद विधानसभा सीट पर बीजेपी के कैप्‍टन अभिमन्‍यु को हराकर विधायक चुने गए रामकुमार गौतम ने अपनी पार्टी जेजेपी से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा विधायक ने दुष्यंत चौटाला पर भी जमकर हमला बोला है. दुष्यंत को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा इसकी लाइन तो पूर्वजों जैसी है, अपने से बड़े को नेता नहीं देख सकते.

विधायक ने कहा कि जेजेपी से चुनाव लड़ना बड़ी भूल थी, जेजेपी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी ही नहीं है. गौतम ने कहा कि दुष्यंत अपने से बड़े किसी को नेता देख ही नहीं सकते. उन्होंने कहा कि दुष्यंत ने पार्टी के विधायकों के बारे में कुछ नहीं सोचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details