फरीदाबाद: बल्लभगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार सुरेश वर्मा ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है. बीजेपी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सुरेश वर्मा को पार्टी में शामिल किया है. इस मौके पर गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं. जेजेपी के उम्मीदवार सुरेश वर्मा का पार्टी में शामिल होना पार्टी को मजबूत करेगा.
पीएम और सीएम से हूं प्रभावित- सुरेश वर्मा
वहीं नामांकन वापस लेने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे सुरेश वर्मा ने कहा कि बिना किसी कंडीशन के वो पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अब संपत सिंह ने कांग्रेस को कहा अलविदा, टिकटों में खरीद फरोख्त का आरोप