हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ज्वेलर्स ने दर्जनों लोगों को लालच देकर ठगे 25 करोड़, पुलिस के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

आरोप है कि फरीदाबाद सेक्टर 7 में स्थित जैन संस ज्वेलर्स नाम से दुकान है जिसका मालिक लोकेश जैन है, उसने शहर के ज्वेलर्स से उनके सोने के आभूषणों को अपने पास रख मोटी कमाई का लालच दिया.

Jewelers cheated 25 million by luring dozens of people in faridabad
ज्वेलर्स ने दर्जनों लोगों को लालच देकर ठगे 25 करोड़

By

Published : Aug 22, 2020, 6:21 PM IST

फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद में 25 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक ज्वेलर्स ने शहर के लोगों और बाकी ज्वेलर्स को अपने यहां सोना जमा करवाने के बाद मोटी कमाई करवाने का लालच दिया और मौका पाकर फरार हो गया.

एक शिकायतकर्ता ने बताया कि सेक्टर 7 में स्थित जैन संस ज्वेलर्स नाम से दुकान है जिसका मालिक लोकेश जैन है, उसने शहर के ज्वेलर्स से उनके सोने के आभूषणों को अपने पास रख मोटी कमाई का लालच दिया. इतना ही नहीं पीड़ित लोगों का आरोप है कि आरोपी लगभग 100 लोगों की कमेटी भी चलाता था.

ज्वेलर्स ने दर्जनों लोगों को लालच देकर ठगे 25 करोड़, देखिए वीडियो

गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

फिलहाल पुलिस ने आरोपी लोकेश जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी, लेकिन पिछले 4 महीने से उसकी गिरफ्तारी नहीं होने के चलते आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सभी इकट्ठा होकर ज्वेलर शॉप पर पहुंच गए और आरोपी लोकेश जैन की गिरफ्तारी की मांग करते दिखे.

वहीं जब इस मामले में ईटीवी भारत की टीम ने पुलिस प्रवक्ता एसीपी धारणा यादव से बात करने की कोशिश की, लेकिन वो अपने कार्यालय से नदारद मिली और उन्होंने मीडिया का फोन तक नहीं उठाया.

ये भी पढ़िए:कोरोना अलर्ट: शनिवार और रविवार को हरियाणा में दफ्तर और दुकानें रहेंगी बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details