फरीदाबाद: जम्मू कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) द्वारा सोमवार को फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार में एक वकील के घर छापेमारी (Jammu Kashmir SIA raid faridabad) की गई. इस छापेमारी के दौरान घर से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद कर कर टीम वापस चली गई. इस छापेमारी के दौरान आस-पड़ोस के लोगों को भी घर के अंदर रहने के लिए बोला गया. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें बाहर निकलने की भी छूट दे दी गई.
वकील के पड़ोसियों की मानें तो शिव दुर्गा बिहार के एच ब्लॉक में मोइनुद्दीन अंसारी का घर है. वकील मोइनुद्दीन अंसारी पिछले 24 साल से अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहते हैं और दिल्ली, साकेत और पटियाला कोर्ट में वकालत भी करते हैं. SIA की टीम हरियाणा और दिल्ली पुलिस के साथ पहुंची थी. रविवार सुबह 6:00 बजे से करीब शाम 4:00 बजे तक टीम की तरफ से परिवार के लोगों के साथ पूछताछ भी की गई. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.