हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबादः 2 घंटे के पेपर के लिए दिया 1 घंटे का समय, धरने पर बैठे छात्र

फरीदाबाद में आईटीआई के छात्र कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण धरने पर बैठे हैं. इन छात्रों का कहना है कि दो घंटे का पेपर उन्हें एक घंटे में ही देना पड़ा. इन छात्राओं को फेल होने का डर सता रहा है.

students protest

By

Published : Aug 8, 2019, 10:47 AM IST

फरीदाबाद:ओल्ड फरीदाबाद में आईटीआई की छात्राओं ने अपने ही आईटीआई के बाहर धरना दिया. दरअसल हुआ ये कि 31 जुलाई को इन विद्यार्थियों का पेपर था. और पेपर शुरू होने का समय 2.30 था जबकि पेपर 3.30 पर शुरु हुआ.

छात्रों ने किया प्रदर्शन

दो घंटे का एग्जाम 1 घंटे में देना पड़ा

स्कूल प्रशासन की लापरवाही से छात्राओं को दो घंटे का पेपर एक घंटे में देना पड़ा. पेपर एक घंटे की देरी से शुरू होने की वजह से इन छात्राओं को फेल होने का डर सता रहा है.

कॉलेज प्रशासन का बेतुका बयान

जब कॉलेज प्रशासन से इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने इसका ठीकरा एग्जाम लेने के लिए बाहर से आने वाले टीचर्स पर ही फोड़ दिया और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया.

अभी तक नहीं हुई कार्रवाई

इस मामले को लेकर छात्राओं ने डीसी को ज्ञापन भी सौंप दिया है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई इस मामले में नहीं हुई है. हालांकि डीसी द्वारा इस मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details