फरीदाबाद: आज ललित नागर को अपना नामांकन दाखिल करना था, लेकिन ललित नागर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पर पाते. उससे पहले कांग्रेस ने उनका पत्ता काट दिया. उनकी जगह बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए अवतार सिंह भड़ाना को फरीदाबाद लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.
टिकट कटने के बाद ललित नागर की पहली प्रतिक्रिया सिर आंखों पर पार्टी का फैसला- नागर
ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान ललित नागर ने कहा कि पार्टी का फैसला सिर आंखों पर है. पार्टी जो करेगी वो उसके साथ खड़े हैं.
भड़ाना का करेंगे समर्थन
ललित नागर ने कहा कि वो कांग्रेस के साथ हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भड़ाना के समर्थन में खड़े हैं तो उन्होंने कहा कि वो पार्टी के साथ हैं. पार्टी किसी को भी टिकट दे वो उसका समर्थन जरूर करेंगे.
आज करना था नामांकन
टिकट मिलने के बाद ललित नागर को आज अपना नामांकन भरना था. इसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी. खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ललित नागर का नामांकन कराने आने वाले थे.