हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः फरीदाबाद में महिलाओं ने पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी - मूलचंद शर्मा न्यूज

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फरीदाबाद में सेक्टर 12 में एक कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान महिलाओं ने शहर के लिए 9 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पढ़िए पूरी खबर...

International Women's Day
International Women's Day

By

Published : Mar 8, 2020, 7:27 PM IST

फरीदाबादःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फरीदाबाद के सेक्टर 12 में हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं और महिलाओं को सम्मानित किया.

इतिहास में दर्ज हैं महिलाओं की गाथाएं - मूलचंद शर्मा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि महिलाओं ने देश-दुनिया में आसमान को छुआ है. त्रेता युग से लेकर आज 21 वीं शताब्दी तक महिलाओं की गाथाएं इतिहास में दर्ज हैं. देश और समाज के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका रही है, बेटी दो परिवारों को एक साथ लेकर चलती है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः फरीदाबाद में महिलाओं ने पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी

9 पिंक बसों की हुई शुरूआत

फरीदाबाद के हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद को मिली 9 पिंक बसों की शुरुआत भी की. यह बसें छात्राओं को गांव से लेकर शहर तक छोड़ेंगे और सुरक्षा प्रदान करेंगी.

महिलाओं ने बसों को दिखाई हरी झंडी

परिवहन मंत्री ने पिंक बसों को महिलाओं के हाथों हरी झंडी दिखवाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह बसें छात्राओं को स्कूल और कॉलेजों तक सुरक्षित यात्रा प्रदान करेंगी

ये भी पढ़ेंः-हरियाणा में 80 हजार करोड़ का कर्ज लेकर पैदा होता है बच्चा: भूपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details