पिता ने अपनी 9 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा फरीदाबाद: फरीदाबाद सेक्टर-31 थाने में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 9 साल की मासूम बच्ची ने अपने ही पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित बच्ची का कहना है कि उसके पिता ने बेरहमी से उसकी पिटाई की है. यही नहीं पीटने के दौरान पिता ने उसे करंट लगाकर मारने की कोशिश की और सिगरेट से भी उसे जलाया. इस बात की शिकायत लेकर बच्ची खुद थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता अपनी पत्नी और बेटी के साथ कुछ दिन पहले फरीदाबाद के सेक्टर-31 में रिश्तेदारी में आया है. बताया जा रहा है कि बेटी को अनुशासन में रखने के लिए पिता उसको बुरी तरह पीटता है. बच्ची जरा सी भी गलती कर देती है तो उसे बेरहमी से मारता है. कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी पिता बच्ची के साथ 3 साल से इसी तरह मारपीट कर रहा है और अक्सर गंदे शब्दों का प्रयोग करता है. रविवार को एक बार फिस उसने उसे बुरी तरह पीटा और करंट के झटके दिये. उसने बच्ची के बाएं पैर को सिगरेट से भी जलाया है.
पिता की मारपीट से परेशान बच्ची ने थाने पहुंचकर अपने ऊपर हुए जुल्म के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस ने फरीदाबाद चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला कोऑर्डिनेटर सुनीता देवी को मौके पर बुलाया. सुनीता देवी ने बच्ची से सारी बातें सुनी. सुनीता देवी ने बताया कि आरोपी पिता बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है. वह बिहार में ही कस्टम इंस्पेक्टर है.
पिता की पिटाई से बच्ची खौफ में है. बच्ची का कहना है कि वो अब अपने पिता के साथ रहना नहीं चाहती है. उसने ये भी कहा कि उसका पिता उसकी मां के साथ भी अक्सर मारपीट करता है. वो फरीदाबाद में जब रिश्तेदारी में पिता के साथ आई थी, वहां पर भी उसके साथ मारपीट की गई. किसी तरह से भागकर वो थाना सेक्टर-31 पहुंच गई. फिलहाल थाना प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या कहते हैं जांच अधिकारी?: वहीं, इस मामले में ईटीवी भारत से खास बातचीत में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कॉल कुमार ने बताया कि हमारे पास की बच्ची आई थी और बच्चे ने बताया कि पिता अत्याचार करता है और उसके साथ मारपीट करता है. अभी हाल ही में बच्ची अपनी रिश्तेदारी में फरीदाबाद आई थी. इस दौरान भी उसके पिता ने मारपीट की. सब इंस्पेक्टर कॉल कुमार ने कहा कि, जैसे बच्ची आई हमने CWC को सूचना दी. उन्होंने बच्ची की कई घंटों तक काउंसलिंग की, उसके बाद जाकर हमने मामला दर्ज किया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
वहीं, दूसरी जांच अधिकारी एएसआई गीता ने बताया कि, बच्ची हमारे पास आई थी और बच्चे की काउंसलिंग जी की गई है. बच्ची ने अपने बयान में कहा है कि पिता उसके साथ मारपीट करते हैं और उसके पिता ने करंट लगाकर उसे मारने की भी कोशिश की थी. बच्ची की शिकायत के आधार पर हमने उसके पिता जो कस्टम के अधिकारी हैं उसे नोटिस भेजा है और आज पेश होने के लिए कहा है. उसके पिता से भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल उस बच्ची के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-Fake policeman of Haryana: हरियाणा के फर्जी पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, अपहरण कर मांगता था फिरौती