फरीदाबादः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने इनेलो नेता अभय चौटाला फरीदाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि 15 अप्रैल को इनेलो अपने 10 की 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करेगी.
15 अप्रैल को INLD करेगी लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा- अभय चौटाला - trending news
लोक सभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने इनेलो नेता अभय चौटाला फरीदाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि 15 अप्रैल को इनेलो अपने 10 की 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करेगी.
वहीं अभय चौटाला के मुख्यमंत्री से मिलने की चर्चाओं को लेकर उन्होंने कहा की वे विपक्ष के नेता रहे हैं और जनता के कामों के लिए मुख्यमंत्री क्या मैं प्रधानमंत्री से भी मिलना पड़े तो मिलूंगा. उन्होंने कहा कि इसे गठबंधन की संभावनाओं से जोड़कर ना देखा जाए.
हरियाणा में अपने लोक सभा प्रत्याशियों को लेकर अभय ने कहा कि हम 10 के 10 उम्मीदवार घोषित करने की घोषणा कर चुके हैं तो ऐसे में गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता. वहीं दुष्यंत चौटाला और जेजेपी पार्टी को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में केवल चार ही रजिस्टर्ड पार्टी है. जिसमें इनेलो, कांग्रेस, बीजेपी और बसपा है. उसके अलावा अगर कोई भी पार्टी बनाना चाहे तो बेशक बना ले.