फरीदाबाद: कृषि कानूनों को बने हुए अब एक हफ्ते से भी ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन हरियाणा में इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसान और कांग्रेस तो प्रदर्शन कर ही रहे हैं. इसके साथ ही अब इनेलो पार्टी ने भी इस कानून के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है.
फरीदाबाद के सेक्टर 12 में स्थित लघुसचिवालय के सामने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इस काले कानून के किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने ये भी कहा कि इस तरह की तानाशाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
लघु सचिवालय के बाहर कृषि कानून को लेकर इनेलो विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो इनेलो के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने की बात कर रही है लेकिन इस कृषि बिल में एमएसपी को नहीं लिखा गया है जो किसानों के साथ बहुत बड़ा छलावा है. सरकार की अगर नियत साफ है तो वो एमएसपी की बात दिल में क्यों नहीं लिख रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पूर्व में भी बहुत कुछ कहा है जो आज तक पूरा नहीं हुआ है. साथ ही कहा कि अगर एमएसपी नहीं लिखा गया तो आने वाले समय में बड़े बड़े धन्ना सेठ किसानों का जमकर शोषण करेंगे और मनमाने तरीके से उनकी फसल को खरीद लेंगे.
ये भी पढ़ें- पानीपत में नहीं हुई धान खरीद तो किसानों मंडी गेट पर जड़ दिया ताला
उन्होंने कहा सरकार ने भंडारण की भी असीमित शक्तियां खरीदारों को दी हैं, जिससे देश में कालाबाजारी भरने की पूरी आशंका है. यहां आए इनेलो नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार कृषि बिल में सुधार नहीं करेगी. तब तक उनके प्रदर्शन निरंतर जारी रहेंगे. हरियाणा में जगह-जगह इनेलो का प्रदर्शन जारी है.