हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Budget 2023: जानिए हरियाणा बजट से पहले सरकार से उद्योगपतियों की क्या हैं उम्मीदें

हरियाणा बजट 2023-24 में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. वहीं, बजट से पहले फरीदाबाद में उद्योगपतियों की बैठक (Industrialists on Haryana Budget) हुई, इस बैठक में उद्योगपतियों ने सरकार के सामने कई मांगें रखी हैं.

Industrialists meeting in Faridabad before budget
बजट से पहले उद्योगपतियों की फरीदीबाद में बैठक

By

Published : Feb 16, 2023, 12:43 PM IST

बजट से पहले उद्योगपतियों की फरीदीबाद में बैठक

फरीदाबाद: केंद्र सरकार के बजट के बाद अब हरियाणा सरकार अपना बजट पेश करने वाली है. ऐसे में उद्योगपति आने वाले स्टेट बजट में खुद के लिए कुछ ना कुछ नया पाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उम्मीद लगाए हुए हैं. उद्योगपतियों ने कहा कि इस बजट में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री इज ऑफ डूइंग के माध्यम से नए उद्योग की शुरुआत करते हैं, उनकी सुविधाओं को और बढ़ाया जाना चाहिए.

उद्योपतियों का कहना है कि प्रदेश में इन्फ्रासट्रक्चर पर भी ध्यान देना पड़ेगा. जैसे एनआईटी में लोहा मंडी है, वहां पर स्टील व्यापारी और लोहा व्यापारी के लिए किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है. इसके साथ इंडस्ट्री एरिया की सड़कों को भी ठीक करवाया जाए. इस बजट में इन पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

इसके साथ कुछ और व्यापारियों ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश और गुजरात गवर्नमेंट ने इन्वेस्टमेंट अट्रैक्शन में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्रीज को इनवाइट किया है, लेकिन फरीदाबाद जो वर्ल्ड मैप पर अपनी पहचान रखता था, वह धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से निवेदन है कि इस बजट में वह इस पर ध्यान दें और जो पहचान धूमिल हो रही है उसको वापस लाने में उद्योगपतियों की मदद करें.

उद्योगपतियों ने कहा कि फरीदाबाद आयरन और स्टील वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बजट पेश होने से पहले आज 'बजट की बात' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान इंडस्ट्रीज को प्रमोट करने के लिए मिनिमम वेजेस, इलेक्ट्रिक बिल भी दूसरे राज्यों के मुकाबले कम रखने की मांग की गई. इसके अलावा इंडस्ट्रीज को 24 घंटे बिजली मिले, इस पर बजट की बात के माध्यम से चर्चा की गई है.

ये भी पढ़ें:Haryana Budget 2023: हरियाणा विधानसभा में बिजनेस एडवाइजर कमेटी की बैठक, बजट सत्र की अवधि पर लगेगी अंतिम मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details