फरीदाबाद: 5 सितंबर को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी की. इस रैंकिंग में हरियाणा को पूरे देश में 16वां स्थान प्राप्त हुआ. जो हरियाणा बीते साल पूरे देश में तीसरे स्थान पर था उसका 13 पायदान नीचे खिसक जाना बेहद चिंता का विषय है. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के उद्यमियों से बात की.
उद्यमियों का कहना है कि सरकार ने बहुत से कामों को ऑनलाइन तो कर दिया है, लेकिन उनकी मॉनिटरिंग ठीक से नहीं हो पा रही है. ऑनलाइन सिस्टम में खामियों के चलते अधिकतर कामों को ऑफलाइन कराना पड़ रहा है, जिसके चलते काफी दिक्कतें आ रही हैं.
'सरकार कर रही पूरी मदद, जल्द होगा रैंकिंग में सुधार'
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हरियाणा की रैंकिंग में काफी गिरावट दर्ज की गई है. रैंकिंग देखकर तो यही लगता है कि हरियाणा में उद्यमियों को काम करने में काफी समस्या आ रही है, लेकिन जब हमने इसको लेकर कुछ और उद्यमियों से बात की तो वो इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. उनका कहना था कि सरकार की तरफ से उन्हें पूरी मदद दी जा रही है और आने वाले समय में हरियाणा की रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिलेगा.