हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ 3 जनवरी को करेगा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन - फरीदाबाद में भारतीय मजदूर संघ की बैठक

देश के सबसे बड़े मजदूर संघ ने सरकार की नीतियों के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सीबी चौहान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर रही है.

bharatiya mazdoor sangh will protest on 3 January across the country
सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ 3 जनवरी को करेगा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 26, 2019, 11:54 PM IST

फरीदाबाद: देश के सबसे बड़े मजदूर संघ ने सरकार की नीतियों के खिलाफ पुरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगा. भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सीबी चौहान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि निजीकरण के विरोध में मजदूर संघ 3 जनवरी को पूरे देश में प्रदर्शन करेगा.

सरकार सार्वजनिक उद्यमों का कर रही निजीकरण
इस संबंध में मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सीबी चौहान ने कहा कि वह सरकार की एकतरफा नीतियों का विरोध करते हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार सरकारी सार्वजनिक उद्यमों का निजीकरण कर रही है जिसके कारण हजारों मजदूरों की रोजी-रोटी बंद हो जाएगी.

सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ 3 जनवरी को करेगा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें: सर्व कर्मचारी संघ ने रेवाड़ी में किया प्रदर्शन, कई मुद्दों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

तीन जनवरी को मजदूर करेंगे धरना प्रदर्शन
सीबी चौहान ने कहा कि निजीकरण के विरोध में 3 जनवरी को सेक्टर 12 लघु सचिवालय के सामने एनटीपीसी, एनएचपीसी, पावर ग्रिड, इंडियन ऑयल और तमाम सरकारी सार्वजनिक उद्यमों से जुड़े मजदूर धरना प्रदर्शन करेंगे और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे. उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को होने वाला धरना प्रदर्शन सिर्फ फरीदाबाद में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में होगा.

मांगे नहीं मानने पर सड़कों पर उतर प्रदर्शन करेंगे मजदूर
सीबी चौहान ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो फिर देश भर में हजारों मजदूर एकत्रित होकर सड़कों पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details