फरीदाबाद:जिले में साइबर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल फरीदाबाद में साइबर क्राइम में वृद्धि (cyber crime in Faridabad) हुई है. जिले में एक दिन में साइबर ठगी के 30 से 35 मामले दर्ज किए जाते हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. वहीं नौकरी दिलाने के नाम पर सबसे ज्यादा साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा लोन दिलाने के नाम पर क्रेडिट कार्ड के पॉइंट बढ़ाने के नाम पर, केवाईसी का झांसा देकर, ऑनलाइन सामान खरीदते समय ठगी का शिकार बनाने जैसे यह तमाम तरीके हैं जो इन दिनों फरीदाबाद में साइबर ठग की ओर से किया जा रहा है.
फरीदाबाद में एक दिन में साइबर ठगी के 30 से 35 मामले दर्ज - फरीदाबाद क्राइम न्यूज
फरीदाबाद में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे (increase in cyber crime in faridabad) हैं. साइबर क्राइम ने बताया कि उनके पास हर रोज साइबर क्राइम की शिकायतें आती हैं. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को जागरुक रहने की जरूरत है.
साइबर क्राइम एसीपी विनोद कुमार ने बताया कि उनके पास लगातार कंप्लेन (increase in cyber crime in faridabad) आती है, जिसका वह निपटारा करते हैं. नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन सामान खरीदते समय क्रेडिट कार्ड के पॉइंट बनाने के नाम पर, यह तमाम चीजें हैं जिसकी शिकायतें रोज आती हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे में उनका प्रयास रहता है कि लोग ज्यादा जागरूक हों. हालांकि शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 भी जारी किया गया है.
2021 में दर्ज शिकायतें:
8,320 शिकायत दर्ज
4,903 शिकायतों का निपटारा
2,517 लंबित मामले
यह भी पढ़ें-नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
2022 में अब तक:
7,086 शिकायतें दर्ज
3,854 शिकायतों का निपटारा
3,232 लंबित मामले
गौरतलब है कि जिस तरह से हम डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे ही साइबर क्राइम का भी खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में साइबर क्राइम को रोकने के लिए सबसे सटीक और कारगर उपाय है खुद को सतर्क रहना. किसी भी तरह से साइबर ठग के झांसे में ना आएं. जितना हम सतर्क रहेंगे, उतना हम साइबर ठग से बच पाएंगे.