फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में कई दिनों से नशा तस्करी का धंधा चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि दवाइयों की पेटियों में शराब बेची जा रही थी. दवाइयों की पेटियों पर नकली मार्क लगाकर बिहार के लिए शराब सप्लाई करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राकेश व आदर्श का नाम शामिल है. दोनों आरोपी फरीदाबाद के लक्कड़पुर शिव दुर्गा विहार के रहने वाले हैं.
थाना पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौैके से 2 आरोपियों को थाना सेक्टर 58 के एरिया से काबू किया है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि संजीव ड्राइवर का काम करता है. जिसकी अपनी गाड़ी है. गाड़ी को ऐप के जरिए बुक किया जाता है. जिससे अभी भी आरोपियों ने दवाइयों की डिलीवरी के लिए बुक किया था. अन्य दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने काबू कर तलाशी ली है. मौके से शराब से भरी हुई एक पिकअप व कैंटर गाड़ी बरामद हुई है.