हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Illegal Liquor in Faridabad: फरीदाबाद में दवाइयों की पेटियों में नशा तस्करी का धंधा, 2 आरोपी गिरफ्तार - फरीदाबाद के लक्कड़पुर शिव दुर्गा विहार

फरीदाबाद में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी दवाइयों की पेटियों में शराब तस्करी का धंधा चला रहे थे. जिसका पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश किया है. (Illegal Liquor in Faridabad)

Fake liquor seized in medicine boxes in Faridabad
फरीदाबाद में दवाइयों की पेटियों में नशा तस्करी का धंधा

By

Published : Mar 22, 2023, 7:33 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में कई दिनों से नशा तस्करी का धंधा चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि दवाइयों की पेटियों में शराब बेची जा रही थी. दवाइयों की पेटियों पर नकली मार्क लगाकर बिहार के लिए शराब सप्लाई करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राकेश व आदर्श का नाम शामिल है. दोनों आरोपी फरीदाबाद के लक्कड़पुर शिव दुर्गा विहार के रहने वाले हैं.

थाना पुलिस टीम ने अपने सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौैके से 2 आरोपियों को थाना सेक्टर 58 के एरिया से काबू किया है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि संजीव ड्राइवर का काम करता है. जिसकी अपनी गाड़ी है. गाड़ी को ऐप के जरिए बुक किया जाता है. जिससे अभी भी आरोपियों ने दवाइयों की डिलीवरी के लिए बुक किया था. अन्य दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने काबू कर तलाशी ली है. मौके से शराब से भरी हुई एक पिकअप व कैंटर गाड़ी बरामद हुई है.

पिकअप गाड़ी से 31 बाक्स दवाई के जिसमें 38 पेटी शराब बरामद की गई है. वहीं, 24 पेटी सुपर जुबली स्पेशल जिसमें कुल (456+288) बोतल बरामद की गई है. साथ ही कैन्टर में 9 बड़े ड्रम और 15 छोटे ड्रम जिसमें बड़े ड्रम में 565 बोतल व 550 अद्धा रॉयल ग्रीन के जिसमें 180 मिलीलीटर शराब पाउच बरामद किए गए हैं. मामले में आरोपियों से संबंधित शराब के संबंध में लाइसेंस पेश करने की बात कही तो आरोपी पेश नहीं कर पाए. आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध शराब तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Drug smuggling in Palwal: 25 लाख रुपये की स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details