फरीदाबाद:फरीदाबाद में अवैध निर्माण का काम धड़ल्ले से चल रहा है. जहां अक्सर सरकारी जमीन के बोर्ड लगे रहते थे अब वहां भी बहुमंजिला इमारतें नजर आ रही हैं. इस अवैध निर्माण की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है. कुछ समय पहले तक अंबेडकर चौक पर बनी बहुमंजिला इमारत की जगह पर सरकारी जमीन का बोर्ड लगा रहता था लेकिन देखते ही देखते यहां बहुमंजिला इमारत बन गई. पूरे फरीदाबाद की अगर बात करें तो यहां सैकड़ों अवैध निर्माण चले रहे हैं.
भू-माफियाओं को किसी का डर नहीं!
निगम के अधिकारी पुलिस फोर्स न मिलने का बहाना बना कर इस मामले को रफा-दफा करते नजर आ रहे हैं. इन निर्माण करने वाले माफियाओं पर नकेल कसने वाला कोई नहीं है. हालात को देखकर ऐसा लगता है कि माफियाओं को प्रशासन का कोई भी डर नहीं है, या ये सब काम प्रशासन की मिली भगत से किया जा रहा है.
खुलेआम हो रहा अवैध निर्माण नगर निगम कमिश्नर से संज्ञान में है मामला
जब इस मामले पर नगर निगम की कमिश्नर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की उनके पास शिकायत आई है. अवैध निर्माण की जांच की जा रही है. उनको पुलिस फोर्स उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिसकी वजह से अवैध निर्माण हो रहे हैं. निगम का बुल्डोजर नियमित रूप से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर रहा है.
केंद्रीय मंत्री के दावे हुए हवा !
जबकि इस मामले पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दावा किया था कि चाहें कोई कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो, अवैध कब्जे और अवैध निर्माण खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन हालात देखकर लग रहा है कि सरकार का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यहां से पार्षद दीपक चौधरी का कहना है कि निगम के अधिकारी और नेताओं की मिलीभगत से अवैध निर्माणों की बाढ़ आ रही है. अगर गरीब आदमी कोई अपना घर बनाता है तो निगम के अधिकारी वहां पहुंच जाते हैं. लेकिन यहां बड़ी-बड़ी बिल्डिंगे कैसे बन गई उनकी समझ से परे है.