हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों के जारी होंगे आईडी कार्ड, जांच के दौरान गले में लटकाना होगा जरूरी

माइनिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत पुलिसकर्मियों के विभाग की तरफ से आईडी कार्ड बनाए जाएंगे, जो चेकिंग के दौरान उनके गले में होना जरूरी होगा. ये जानकारी कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी है.

policeman id cards mining department haryana
खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों के जारी होंगे आई कार्ड

By

Published : Feb 15, 2021, 8:39 AM IST

फरीदाबाद:खनन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों पर लगाम लगाई जाएगी, जिनका माइनिंग डिपार्टमेंट में नहीं है लेकिन फिर भी वो रेती और खनन की गाड़ियों को रोक कर अवैध वसूली में लगे हैं.

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि माइनिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत पुलिसकर्मियों के विभाग की तरफ से आईडी कार्ड बनाए जाएंगे, जो चेकिंग के दौरान उनके गले में होना जरूरी होगा.

खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों के जारी होंगे आई कार्ड

ये भी पढ़िए:करनाल में गरजे राकेश टिकैत, कहा- इस बार 4 लाख नहीं बल्कि 40 लाख होगा ट्रैक्टरों का टारगेट

मूलचंद शर्मा ने कहा कि कई जगह इस तरह की शिकायतें मिली हैं कि माइनिंग में तैनात ना होने के बावजूद भी कुछ लोग नकली पुलिसकर्मी बनकर अवैध उगाही में लगे हुए थे. इसी के देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा मूलचंद शर्मा ने रेत माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा किसी भी सूरत में बिना लाइसेंस के खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details