फरीदाबादः आपने कई बार सावित्री और सत्यवान की कहानी सुनी होगी. इस कहानी में पत्नी अपने पति की खातिर यमराज से लड़ जाती है और फिर अपने पति को बचा लेती हैं, लेकिन क्या आपको कोई ऐसी कहानी याद है जहां पति अपनी पत्नी की खातिर यमराज से लड़ जाये और उसकी जान बचा ले. फरीदाबाद में एक पति ने ऐसा ही उदाहरण सेट किया है.
फरीदाबाद में रहने वाले पंडित केके शास्त्री ने किडनी पेशेंट अपनी पत्नी को बचाने के लिए अपनी किडनी उसे दे दी. पैशे से ज्योतिषी पंडित केके शास्त्री की पत्नी माया देवी की किडनी खराब हो गई थी लगातार डायलिसिस कराकर वे बेहद परेशान थे. कई बार कई सालों तक अस्पताल के चक्कर लगाए, लेकिन तबीयत में आराम नहीं पड़ा. इसके बाद केके शास्त्री ने अपनी पत्नी को किडनी देने का विचार किया और परिवार में भी इस काम में उनका साथ दिया.