हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Triple Murder in Haryana: पत्नी के चरित्र पर शक के चलते ससुराल में बिछा दी तीन लाशें - फरीदाबाद तीन लोगों की हत्या

हरियाणा के जिला फरीदाबाद (Faridabad) से गुरुवार की सुबह रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने पत्नी पर शक के चलते अपने दोस्त के साथ मिलकर ससुराल में घुस कर पत्नी समेत चार लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.

husband-and-his-friend-accused-of-killing-three-people
चरित्र के शक के चलते ससुराल में बिछा दी तीन लाशें

By

Published : Oct 21, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 6:08 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद से ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में मुख्य आरोपी मृतका का पति है, जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी, सास और साले के एक दोस्त को गोलियों से भून दिया, वहीं अपने साले को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है.

मामला फरीदाबाद जिले के थाना धौज क्षेत्र के गांव गोठड़ा मोहताबाद का है. इश हत्याकांड का आरोप मृतिका आयशा के पति नीरज चावला और उसके दोस्त लेखराज पर लगा है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात करीब 3:00 बजे आरोपी पति नीरज ने अपने दोस्त लेखराज जो शहर के ही इंदिरा नगर फरीदाबाद का रहने वाला है, उसके साथ मिलकर इन हत्याओं को अंजाम दिया.

चरित्र के शक के चलते ससुराल में बिछा दी तीन लाशें, फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने दी जानकारी

आरोपी पति नीरज ने देर रात करीब 3 बजे पत्नी आयशा जिसकी उम्र करीब 30 साल है उसने सास सुमन जिसकी उम्र करीब 50 साल है, साला गगन जिसकी उम्र करीब 26 साल है, दोस्त राजन शर्मा जिसकी उम्र करीब 35 साल है उसको गोली मार दी. गोली लगने से आयशा, सुमन और गगन के दोस्त राजेश शर्मा की मौके पर मौत हो गई, जबकि गगन गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये पढ़ें-Triple Murder in Faridabad: हरियाणा में घर में घुसकर तीन लोगों की हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपी ने इस हत्याकांड को अंजाम उस समय दिया, जब उसकी पत्नी अपने मायके आई हुई थी. आरोपी पति एनआईटी फरीदाबाद का रहने वाला है. फिलहाल फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी पति नीरज भाई इस हत्याकांड में शामिल उसके दोस्त लेखराज को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: निहंगों ने जारी किया हत्या से पहले का वीडियो, पैसे लेने की बात कबूल रहा है लखबीर

Last Updated : Oct 21, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details