हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तीसरी शादी के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट, दो साल की बच्ची के हाथ की नसें काटकर हुआ फरार - आदर्श नगर बल्लभगढ़ समाचार

बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. इसके साथ ही दो साल की बच्ची की हाथ के नसें कटी मिली. बच्ची का वक्त रहते ही इलाज करवाया गया. जिसकी वजह से बच्ची खतरे से बाहर है.

Husband killed his wife Adarsh Nagar Ballabhgarh
Husband killed his wife Adarsh Nagar Ballabhgarh

By

Published : Apr 1, 2021, 2:02 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई. जबकि 2 साल बच्ची का हाथ कटा हुआ मिला. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया. लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को उनके दामाद ने ही मारा है. आरोपी ने पहले भी एक शादी कर रखी थी और अब तीसरी शादी करने के लिए किसी लड़की के साथ घूम रहा था.

परिजनों का आरोप है कि इसी बात को लेकर उनकी बेटी को आरोपी ने मार दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये पूरा मामला बल्लभगढ़ के आदर्श नगर का है. जहां महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

तीसरी शादी के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: एसडीएम समेत 5 अधिकारियों पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का केस दर्ज

समय रहते ही पुलिस बच्ची का इलाज करवाया. जिसकी वजह से बच्ची सही सलामत है. बच्ची के हाथ की नसें कटी हुई हैं. बच्ची के हाथ में 5 टांके लगे हैं. पुलिस की मानें तो उनको महिला के मरने की सूचना मिली थी. उन्होंने जब मौके पर जाकर देखा तो बच्ची का हाथ की नस कटी हुई थी और महिला कमरे के मृत पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details