हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद के सैकड़ों युवाओं ने ज्वाइन की बीजेपी, मंत्री ने किया स्वागत - faridabad youth bjp join

दशहरा के अवसर पर फरीदाबाद में परिवहन मंत्री द्वारा सैकड़ों युवाओं को भाजपा ज्वाइन कराई गई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश लोग आज उनके साथ हैं. चंद लोग ही उनके साथ नहीं है.

फरीदाबाद के सैकड़ों युवाओं ने ज्वाइन की बीजेपी
फरीदाबाद के सैकड़ों युवाओं ने ज्वाइन की बीजेपी

By

Published : Oct 25, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 5:13 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर बल्लभगढ़ वार्ड-39 से सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने ऊंचा गांव निवासी पवन सैनी के नेतृत्व बीजेपी का दामन थामा. बीजेपी में आस्था जताते हुए युवाओं ने कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य को देखते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है.

फरीदाबाद के सैकड़ों युवाओं ने ज्वाइन की बीजेपी, मंत्री ने किया स्वागत

ये भी पढे़ं-ये तस्वीरें बयां करती हैं बलराज कुंडू का बीजेपी से प्रेम

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने वार्ड-39 से पवन सेनी के साथ भाजपा में आए सभी युवा साथियों का फूल माला और पटके पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ क्षेत्र की जनता सदैव उनके साथ रही है जब से वो राजनीति में आए हैं.

उन्होंने बताया कि आज भी 95 प्रतिशत से ज्यादा लोग उनके साथ हैं, जबकि 5 प्रतिशत वो लोग हैं जिनके स्वार्थों की पूर्ति वो नहीं कर पाए. ऐसे लोगों की पूर्ति भगवान भी नहीं कर सकता. वहीं मंत्री का ये बयान देना भी राजनीति से प्रेरित लगता है. बहरहाल, सैकड़ों युवाओं ने आज बीजेपी ज्वाइन की.

Last Updated : Oct 25, 2020, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details