फरीदाबाद: शनिवार को सूबे में लेवल 3 की हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हुई. दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 तक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. फरीदाबाद में इस परीक्षा के लिए 28 सेंटर बनाए गए थे. परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकले छात्रों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी. कुछ छात्रों ने कहा कि परीक्षा अच्छी रही, तो कुछ ने बताया कि परीक्षा में सिलेबस से बाहर सवाल मिले. जिससे उनमें नाराजगी देखने को मिली.
ईटीवी भारत से बातचीत में नीतू नाम की अभ्यर्थी ने बताया कि एक भी प्रश्न पेडागोजी से नहीं आया. जबकि हमें बोला गया था कि हिंदी और इंग्लिश में पेडागोजी का प्रश्न आएगा. सारी की सारी ग्रामर आई है. वहीं मनीषा नाम की छात्रा ने बताया कि 'हमें बताया गया था कि पेडागोजी हिंदी और इंग्लिश में आएगी, लेकिन वो एक भी नहीं आई. पूरी ग्रामर आई है. जिससे उनको काफी परेशानी हुई.
इसके अलावा कुछ अभ्यार्थियों ने बताया कि जिस सेंटर पर परीक्षा हुई वो सेक्टर 91 में है. जबकि एडमिट कार्ड पर सेक्टर 9 लिखा है. जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा सेंटर ढूंढने में परेशानी हुई. इसके अलावा कुछ अभ्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा में कोई बाहर का प्रश्न नहीं पूछा गया था. पेपर आसान और अच्छा था. जिसकी वजह से उनको कोई परेशानी नहीं हुई.