हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में एचटेट परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों को हुई परेशानी, बोले- सिलेबस से बाहर आए सवाल, सेंटर का पता लिखा गलत - हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा

HTET Exam 2023: शनिवार को सूबे में लेवल 3 की हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हुई. फरीदाबाद में इस परीक्षा के लिए 28 सेंटर बनाए गए थे. परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकले छात्रों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी. कुछ छात्रों ने कहा कि परीक्षा अच्छी रही, तो कुछ ने बताया कि परीक्षा में सिलेबस से बाहर सवाल मिले.

HTET Exam 2023
HTET Exam 2023

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2023, 10:36 PM IST

फरीदाबाद में एचटेट परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों को हुई परेशानी, बोले- सिलेबस से बाहर आए सवाल, सेंटर का पता लिखा गलत

फरीदाबाद: शनिवार को सूबे में लेवल 3 की हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हुई. दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 तक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. फरीदाबाद में इस परीक्षा के लिए 28 सेंटर बनाए गए थे. परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकले छात्रों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी. कुछ छात्रों ने कहा कि परीक्षा अच्छी रही, तो कुछ ने बताया कि परीक्षा में सिलेबस से बाहर सवाल मिले. जिससे उनमें नाराजगी देखने को मिली.

ईटीवी भारत से बातचीत में नीतू नाम की अभ्यर्थी ने बताया कि एक भी प्रश्न पेडागोजी से नहीं आया. जबकि हमें बोला गया था कि हिंदी और इंग्लिश में पेडागोजी का प्रश्न आएगा. सारी की सारी ग्रामर आई है. वहीं मनीषा नाम की छात्रा ने बताया कि 'हमें बताया गया था कि पेडागोजी हिंदी और इंग्लिश में आएगी, लेकिन वो एक भी नहीं आई. पूरी ग्रामर आई है. जिससे उनको काफी परेशानी हुई.

इसके अलावा कुछ अभ्यार्थियों ने बताया कि जिस सेंटर पर परीक्षा हुई वो सेक्टर 91 में है. जबकि एडमिट कार्ड पर सेक्टर 9 लिखा है. जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा सेंटर ढूंढने में परेशानी हुई. इसके अलावा कुछ अभ्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा में कोई बाहर का प्रश्न नहीं पूछा गया था. पेपर आसान और अच्छा था. जिसकी वजह से उनको कोई परेशानी नहीं हुई.

वहीं परीक्षा के देखते हुए सभी सेंटरों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. परीक्षा के बाद तक पुलिस पूरी तरह अलर्ट नजर आई, ताकि कोई भी शरारती तत्व हुड़दंग ना मचा सके. ईटीवी भारत से बातचीत में सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि परीक्षा पूरी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है. रविवार को भी एग्जाम है और चुनौती अभी बाकी है. रविवार को परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. इसलिए रविवार को चैलेंज ज्यादा बड़ा होगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा: करनाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 7916 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

ये भी पढ़ें-आज से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, 408 परीक्षा केंद्रों पर 2.52 लाख परीक्षार्थी देंगे एग्जाम, 172 उड़नदस्ते रखेंगे पैनी नज़र

ये भी पढ़ें-हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैन, मंगलसूत्र पहनने, बिंदी और सिंदूर लगाने पर छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details