फरीदाबाद:बल्लभगढ़ के जेनिथ अस्पताल में कोविड का लाइसेंस प्रशासन ने रद्द कर दिया है. जेनिथ अस्पताल पर आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से कोविड मरीजों से इलाज के नाम पर ज्यादा पैसा वसूला गया है. वहीं अब लाइसेंस रद्द होने पर जेनिथ अस्पताल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखा है. जेनिथ अस्पताल के डायरेक्टर ने कहा कि उनके अस्पताल ने कोरोना काल में पूरी ईमानदारी से काम किया है.
जेनिथ अस्पताल के डायरेक्टर राकेश कश्यप ने कहा कि अस्पताल में भीड़ ज्यादा होने के कारण कुछ मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन समय रहते ही सभी की परेशानियों को दूर कर दिया गया था. सभी मरीजों को इलाज और अस्पताल की सुविधाओं से संतुष्ट किया गया है.
जेनिथ अस्पताल प्रबंधन बोला- मरीजों से नहीं वसूला एक्सट्रा चार्ज ये भी पढ़िए:पलवल में निजी अस्पताल कर रहे मनमानी! वीडियो वायरल हुआ तो उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश
राकेश कश्यप ने कहा कि जिन 11 लोगों ने उस समय अस्पताल की सुविधाओं को लेकर प्रशासन से शिकायत की थी, उनमें से 7 लोग अब अस्पताल में मिले इलाज से संतुष्ट हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों से ज्यादा बिल लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. मरीज के परिजनों ने जो भी राशि जमा की थी, उसे सेटल कर मरीज के परिजनों को संतुष्ट किया गया है.
ये भी पढ़िए:बल्लभगढ़ के जेनिथ अस्पताल का कोविड लाइसेंस रद्द, मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलने का लगा था आरोप
बता दें कि बुधवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित जेनिथ अस्पताल में कोविड का लाइसेंस रद्द किया गया था. फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल ने अस्पताल के कोविड लाइसेंस को रद्द किया था. मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल के लाइसेंस को रद्द किया था.