फरीदाबाद:सरकारी कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली युवती को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती ने पीड़ित व्यक्ति के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी. जिस पर पीड़ित और युवती के बीच पचास-पचास हजार रुपये की किस्त देने को लेकर समझौता हुआ था. इस बीच पीड़ित ने युवती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी. जिस पर पुलिस ने उसे ब्लैकमेल के 50 हजार रुपयों की किस्त लेते धर दबोचा.
फरीदाबाद में हनीट्रैप केस की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 के प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने हनीट्रैप के मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपी 20 वर्षीय युवती का नाम पूनम है, जो आगरा की रहने वाली है. वह फरीदाबाद के एत्मादपुर में रह रही थी. आरोपित युवती कोठियों में सफाई का काम करती थी. ढाई वर्ष पहले युवती की दोस्ती एक 48 वर्षीय व्यक्ति के साथ हुई थी, जो कि एक सरकारी कर्मचारी हैं.
पढ़ें :रेवाड़ी में छात्र को हनीट्रैप में फंसाकर ठगे डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये, महिला समेत चार गिरफ्तार
युवती को इस बारे में पता था, इसलिए उसने उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर उनसे रुपये ऐंठने की योजना बनाई थी. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी मर्जी से उस व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसके अश्लील फोटो खींच लिए. इसके बाद महिला उस व्यक्ति को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगी और बार बार शारीरिक संबंध बनाने तथा पैसों की डिमांड करने लगी. युवती सरकारी कर्मचारी को ब्लैकमेल कर के करीब 2 लाख रुपये ले चुकी थी.