हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, लगभग 6,660 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात - amit shah faridabad visit

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सेक्टर12 स्थित हुडा ग्राउंड फरीदाबाद में अमित शाह रैली (amit shah rally in faridabad) को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो करीब 6,660 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

amit shah rally in faridabad
amit shah rally in faridabad

By

Published : Oct 26, 2022, 9:24 PM IST

फरीदाबाद: 27 अक्तूबर को गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के दो दिवसीय दौरे (amit shah faridabad visit) पर रहेंगे. वीरवार की सुबह 11 बजे यहां वो फरीदाबाद सेक्टर12 स्थित हुडा ग्राउंड में रैली (amit shah rally in faridabad) को संबोधित करेंगे. इस दौरान अमित शाह लगभग 6,660 करोड़ रुपये लागत की चार परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री का फरीदाबाद दौरा काफी अहम माना जा रहा है. जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: गृह मंत्री (home minister amit shah) की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक ना हो जाए, इसके लिए फरीदबाद के अलावा पलवल, गुरुग्राम, मेवात, समेत कई जिलों से 3 हजार पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है. सुरक्षा के मद्देनजर थ्री लेयर सिक्योरिटी का प्रबंध किया गया है. इसके अलावा जगह-जगह सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी.

फरीदाबाद दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, लगभग 6,660 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात

गृह मंत्री के लिए रैली स्थल पर हेलीपैड भी बनाया गया है. रैली स्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वीवीआइपी और मीडिया के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जो कि रैली ग्राउंड से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है. वहीं महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग गैलरी बनाई गई है. इसके अलावा मीडिया के लिए भी अलग गैलरी बनाई गई है. रैली स्थल पर पीने के लिए पानी, टॉयलेट एवं आपातकालीन सेवा की तमाम व्यवस्था की गई है.

रैली में 30 हजार लोगों के आने की उम्मीद: स्थानीय नेताओं की माने तो इस रैली में 30 हजार के करीब लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं. इसके अलावा दो मंच तैयार किए गए हैं. एक मंच पर खुद अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव, मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरे मंच पर हरियाणा सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक के अलावा 100 के करीब वीवीआइपी मौजूद रहेंगे.

महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग गैलरी बनाई गई है.

इन रूटों को किया गया डायवर्ट: रूट मैप की बात करें तो पलवल-होडल से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन सिर्फ केजीपी और केएमपी का प्रयोग कर सकेंगे. गुरुग्राम से मांगर-पाली-मार्ग से भारी वाहनों का फरीदाबाद में प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गुरुग्राम से फरीदाबाद आने वाले दैनिक यात्री वाहन, कार-बाइक इत्यादि का आवागमन सामान्य की तरह रहेगा. अनखिर गोल चक्कर से, मानव रचना, अनगंपुर चौक, सूरजकुण्ड गोल चक्कर, शूटिंग रेंज के रास्ते 27 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक तथा शाम को 6 बजे से 10 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे.

इसके अलावा ये रास्ते दिनांक 28 अक्टूबर को सुबह 6 से 10:30 बजे तक शाम 5 बजे से 8 बजे तक पूर्णतया प्रतिबंध रहेंगे. बाइपास बीपीटीपी चौक से कोर्ट व सेक्टर 15a की चौकी की तरफ जाने वाला मार्ग भी वीवीआइपी आगमन के दौरान आम आवागमन के लिए बंद रहेगा. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह 28 अक्टूबर को सूरजकुंड में देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री गृह मंत्री एवं आला अधिकारियों के साथ देश की आर्थिक सुरक्षा को लेकर चिंतन मंथन करेंगे.

फरीदाबाद सेक्टर12 स्थित हुडा ग्राउंड में अमित शाह की रैली

अमित शाह के दौरे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विस्तार से जानकारी दी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 27 फरवरी यानी वीरवार को फरीदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर-कमलों से हरियाणा को चार बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर कमलों से लगभग 6,660 करोड़ रुपये लागत की चार परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास होगा. इस परियेाजनाओं में लगभग 5,600 करोड़ रुपये लागत की हरियाणा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा.

इसी प्रकार, बड़ी (गन्नौर) जिला सोनीपत में बने लगभग 590 करोड़ रुपये लागत के रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन होगा तो वहीं, लगभग 315 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से रोहतक में बने देश के पहले सबसे लम्बे एलिवेटिड रेलवे ट्रैक का लोकार्पण किया जाएगा. ऐसे ही, लगभग 106 करोड़ रुपये की लागत के हरियाणा पुलिस आवास परिसर, भौंडसी का उद्घाटन किया जाएगा.

हरियाणा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास: हरियाणा ऑरबिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत पलवल से सोनीपत तक लगभग 121 किलोमीटर लम्बी दोहरी रेल लाइन बिछाई जाएगी, जो दिल्ली को बाइपास करेगी. इससे दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा से गुजरने वाले सभी रेल मार्ग आपस में जुड़ जाएंगे. इससे दिल्ली का यातायात भार कम होगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी. ये रेल कॉरीडोर गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक शताब्दी जैसी रेलगाडियां चलाने में सक्षम बनाएगा. इस कॉरीडोर से इसके साथ लगते क्षेत्रों की कनेक्टिवविटी बढ़ जाएगी, जिससे वहां उद्योग व लाजिस्टिक्स के नए केन्द्र स्थापित होंगें और पंचग्राम योजना को सिरे चढ़ाने में ये कॉरीडोर अहम योगदान देगा.

रैली में 30 हजार के करीब लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं.

रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उदघाटन: रेल कोच नवीनीकरण कारखाने के बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कारखाने का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों से 9 अक्तूबर, 2018 को किया गया था. इसकी वार्षिक क्षमता 250 एल.एच.बी. कोचों के नवीनीकरण की है. इस कारखाने की स्थापना से इसके आसपास के क्षेत्र में इसकी सहायक औद्योगिक इकाईयां लगेंगी. जिससे औद्योगिकीकरण को बढावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

एलिवेटिड ट्रैक परियोजना का लोकार्पण: एलिवेटिड ट्रैक परियोजना के संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि रोहतक में लगभग 5 किलोमीटर लम्बी एलिवेटिड ट्रैक परियोजना से रोहतक शहर में यातायात जाम से मुक्ति मिल गई है. ये ट्रैक शहर की 4 व्यस्त रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से गुजरेगा. रोहतक में बनने वाला ये पहला ट्रैक होगा. इसके बाद जींद, कुरुक्षेत्र और कैथल में भी इस प्रकार के ट्रैक बनाए जाएंगें. इसपर लगभग 315 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत आई है.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह के फरीदाबाद दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्ट, दो दिन बंद रहेंगे ये रास्ते

हरियाणा पुलिस आवास परिसर, भौंडसी परियोजना का उदघाटन: हरियाणा पुलिस आवास परिसर, भौंडसी के बारे में जानकारी देते हुए मनोहर लाल ने बताया कि लगभग 106 करोड़ रुपये की लागत से बने इस परिसर के निर्माण से पुलिसकर्मियों को आवास सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें 18 एकड़ में 576 मकान बनाए गए हैं. इसी दिशा में राज्य सरकार ने पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन को हडको के माध्यम से 1,050 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड प्रदान करने का फैसला लिया है. इससे पहले भी, कॉर्पोरेशन को 550 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है जिससे जिला पुलिस लाइनों में 3,060 घरों का निर्माण विभिन्न स्तर पर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details