फरीदाबाद:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)फरीदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. उनका ये दौरान 27 व 28 अक्टूबर को होगा. इस दौरान जहां केंद्रीय मंत्री 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सेक्टर 12 स्थित हुडा ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे, वहीं दूसरी ओर रैली के बाद वे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री एवं अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक सूरजकुंड में होने वाली है. (Home Minister Amit Shah Faridabad tour).
वहीं, इस दौरे को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. उनकी सुरक्षा में तीन हजार पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे. इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है. अमित शाह के दौरे को लेकर फरीदाबाद में विशेष तौर पर हरियाणा पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियों की भी नजर रहने वाली है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो. फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने सभी को सख्त निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए.