फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की तहसील के गेट नंबर 2 के पास बने टॉयलेट की दीवार पर शरारती तत्वों द्वारा भगवान शिव की चित्रकारी कर दी (Lord Shiva Picture on Public Toilet) गई. इस बात की जानकारी जैसे ही कुछ हिंदू संगठनों को मिली उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद वे एसडीम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ (Hindu Organization Protest Ballabhgarh)गए. इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने शंखनाद कर अपना गुस्सा जाहिर किया. हंगामा बढ़ता देख फौरन मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया. पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुट गई.
प्रदर्शनकारी अरविंद तिवारी ने बताया कि यहां तहसील के दूसरे गेट पर एक पेशाब घर हुआ करता था. वहां पर भगवान शिव की चित्रकारी कर दी गई थी. यह किसी भी सूरत में सही कार्य नहीं है. इस तरह से हमारे आराध्य देवी देवताओं की चित्रकारी पेशाब घर के ऊपर की गई. वह बर्दाश्त के लायक नहीं है. इससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए आज यह विरोध प्रदर्शन किया गया है.