हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली से फरीदाबाद वाहनों को टक्कर मारता आया नशे में धुत युवक, पुलिस को देख किया हंगामा - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

शुक्रवार को फरीदाबाद में नशे में धुत कार चालक ने जमकर हंगामा किया. युवक शराब के नशे में दिल्ली से कार लेकर चला था. रास्ते में वो वाहनों को टक्कर मारता हुआ फरीदाबाद पहुंचा.

high voltage drama in faridabad
high voltage drama in faridabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2023, 8:03 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:06 PM IST

फरीदाबाद: शुक्रवार को नशे में धुत कार चालक ने जमकर हंगामा किया. युवक शराब के नशे में कार लेकर दिल्ली से चला. रास्ते में वो कई वाहनों को साइड मारता आया. जैसे ही दिल्ली पुलिस को शराबी कार चालक के बारे में सूचना मिली तो उसने युवक की कार का पीछा करना शुरू कर दिया. वहीं युवक वाहनों को टक्कर मारता फरीदाबाद आ पहुंचा. यहां डिवाइडर से टकराने के बाद उसकी कार रुक गई. युवक की कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में दिल्ली पुलिस के होमगार्ड की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग बेटा भी अरेस्ट, 19 अगस्त को हुआ था मर्डर

वाहनों की टक्कर और डिवाइडर में टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट चुका था. कार का बायां टायर भी फट गया था और कार के शीशे भी टूटे हुए थे. इसके बाद भी शराबी युवक नहीं माना. उसने कार ने नीचे उतरकर हंगामा शुरू कर दिया. कार का पीछा कर रही दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद हरियाणा पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. दिल्ली पुलिस युवक को अपने साथ ले गई है.

अगला हिस्सा बुरी तरह टूटा

जांच के दौरान युवक की कार से शराब की बोतल भी मिली है. युवक को नशा इतना ज्यादा था कि वो सही से बोल और चल भी नहीं पा रहा था. पुलिस को देखकर वो हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा. हरियाणा पुलिस के होमगार्ड वीरपाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हमारे इलाके में एक युवक ने कार से डिवाइडर में टक्कर मार दी. जिसके बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई है. जब हम यहां पहुंचे तो दिल्ली पुलिस के जवान यहां पर मौजूद थे.

क्षतिग्रस्त कार

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: फरीदाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 15 अगस्त को दिया था वारदात को अंजाम

हरियाणा पुलिस के जवान जब मौके पर पहुंचे तो शराबी युवक हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहा था. दिल्ली पुलिस के जवान प्रदीप ने बताया कि ये युवक शराब के नशे में दिल्ली में कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरीदाबाद पहुंच गया. जहां पर इसने अपनी गाड़ी से डिवाइडर में टक्कड़ मार दी, हम दिल्ली से इसका पीछा करते हुए आ रहे थे, हालांकि युवक को हिरासत में ले लिया गया है. युवक ने अपना नाम शांतनु बताया है. युवक के मुताबिक वो बागपत का रहने वाला है.

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details