फरीदाबाद: निकिता तोमर हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान के वकील अनीस खान और उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाएगी. पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट मे वकील अनीस और उनके परिवार को सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं.
इसके साथ ही कोर्ट ने वकील अनीस खान की शिकायत पर उचित कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं. दरअसल,अनीस खान की याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में हुई. इस दौरान हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह को वकील की शिकायत पर उचित फैसला लेने और उनकी जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. अब केस की अगली सुनवाई 13 जनवरी 2021 को होगी.
क्या है मामला?
बता दें कि निकिता तोमर हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान की ओर से एडवोकेट अनीस खान पैरवी कर रहे हैं. अनीस खान की ओर से कुछ दिनों पहले फरीदाबाद पुलिस को शिकायत दी गई थी कि कुछ शरारती तत्वों ने उन पर कई आपत्तिजनक टिप्पणी की और जान से मारने की धमकी भी दी. अनीस खान ने पुलिस कमिस्नर ओपी सिंह से मुलाकात कर सोशल साइट पर जान से मारने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.
ये भी पढ़िए:निकिता हत्याकांड के साथ ही कैसे बाहर आया लव जिहाद का जिन्न? देखिए ये रिपोर्ट
वकील अनीस खान ने पुलिस पर लगाया आरोप
वहीं बाद में अनीस खान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसी मामले को लेकर उन्होंने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने और परिवार की जान की सुरक्षा सुनिस्चित करने की गुहार लगाई थी. जिसपर पर अब कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को उचित कार्रवाई करने और सुरक्षा देने के आदेश जारी किए हैं.