फरीदाबाद:खतरे और मुसीबत में फंसे हुए लोगो की मदद करने के लिए फरीदाबाद के एक युवक ने खास मोबाइल ऐप का निर्माण किया है. सेक्टर -19 के रहने वाले हेमंत चौहान नाम के युवक ने दृष्टिकोण नाम की एप्लिकेशन बनाई है. जिसे बनाने में उसको एक साल का वक्त लग गया.
10 लोगों को दे सकते हैं मुसीबत की जानकारी
हेमंत चौहान का दावा है की खतरे की स्थिति में फंसे हुए लोगों को ये ऐप सेफ फील करवाएगी. अगर कोई अनसेफ माहौल में हो तो वो दृष्टिकोण मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने दस परिचित लोगों को सूचना दे सकता है की वो मुसीबत में है.
फरीदाबाद के इस युवक ने तैयार की शानदार एप, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- CAA पर अभिनेत्री परिणीति के ट्वीट के बाद हरियाणा में क्यों मचा बवाल, जानें पूरा सच
ऐप में पुलिस और इमरजेंसी सेवा के भी नंबर
वहीं ऐप मुसीबत में फंसे व्यक्ति की लोकेशन भी उन दस नंबर पर सेंड कर देगा. दृष्टिकोण ऐप के माध्यम से पुलिस स्टेशन से लेकर किसी भी एमरजेंसी सेवा के नंबर्स भी इस ऐप में दी गई है. जिसपर कॉल करके वो मदद ले सकेंगे.
'ये एप मील का पत्थर साबित होगी'
ये सब जानकारी दृष्टिकोण ऐप बनाने वाले युवक हेमंत चौहान ने एक प्रेसवार्ता करके पत्रकारों को दी. हेमंत का कहना है की इस ऐप को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन से भी भी संपर्क किया जा रहा है जिसके बाद ये ऐप एक मील का पत्थर साबित होगी.
'एप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी वर्क करती है'
हालांकि, इस तरह की और भी ऐप प्ले स्टोर में पहले से है, लेकिन किसी भी ऐप में पांच से जायदा नंबर शामिल नहीं हो सकते. वहीं अब दृष्टिकोण ऐप दस लोग शामिल करती है. इस ऐस की खास बात ये है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन भी वर्क करती है. अब देखना होगा की इस ऐप के माध्यम से आने वाले समय में लोगों को कितना सेफ फील हो पाता है.