हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: किसानों के धरने को लेकर बदरपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात - Faridabad Delhi Border Farmers Movement

किसान आंदोलन के बीच फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर पर इस समय सामान्य स्थिति बनी हुई है. इसके बाद भी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

heavy-police-force-deployed-at-badarpur-border-amidst-farmers-movement
heavy-police-force-deployed-at-badarpur-border-amidst-farmers-movement

By

Published : Dec 14, 2020, 12:44 PM IST

फरीदाबाद: केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 19वें दिन पहुंच गया है. आंदोलन के चलते किसानों ने दिल्ली के लगभग सभी बॉर्डर को सील कर धरने पर बैठे हैं. लेकिन इसके उलट फरीदाबाद का बदरपुर बॉर्डर आज भी पूरी तरह सामान्य है. एहतियात के तौर पर हर समय भारी पुलिस बल की तैनाती किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए की गई है.

बदरपुर बॉर्डर पर अलर्ट मोड में पुलिस प्रशासन

बता दें कि कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर पूरे देश में किसान आंदोलन को लेकर सड़कों पर हैं. वहीं अनेक संगठनों ने भी किसानों को अपना समर्थन दे रखा है. इन सब परिस्थितियों को देखते हुए फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर पर हर समय सैकड़ों पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात रहते हैं. जिस तरह से किसानों में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर को सील कर रखा है और साथ ही किसानों ने दिल्ली से आगरा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को भी जाम करने की चेतावनी दे रखी है.

किसान आंदोलन के बीच बदरपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो

बॉर्डर पर हालात सामान्य

इसी को देखते हुए बदरपुर बॉर्डर पर पुलिस सतर्क है, जिसके चलते फरीदाबाद आज भी बदरपुर बॉर्डर पूरी तरह शांत है और यहां से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से सामान्य है. बॉर्डर पर पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने अपनी पैनी नजर हर वक्त जमाई हुई है, जिससे कि किसी प्रकार की घटना या दुर्घटना ना हो. इस संबंध में फरीदाबाद सराय थाना के अध्यक्ष दयानंद ने बताया कि बदरपुर बॉर्डर पर हर वक्त 500 से अधिक जवान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैनात रहते हैं.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर सर्दी से बचने के लिए किसान ले रहे शरदाई का सहारा

उन्होंने कहा कि स्थिति अभी तक पूरी तरह सामान्य है. लेकिन अगर किसी तरह की प्रतिकूल परिस्थितियां होती हैं तो उनसे निपटने के लिए यहां सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण भी मौजूद हैं. साथ ही उन्होंने फरीदाबाद के लोगों से और किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की. गौरतलब है कि सोमवार को किसानों का भूख हड़ताल का भी कार्यक्रम है जिससे कि सरकार को झुकाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details