फरीदाबाद:जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज यानी बुधवार को सरकार के खिलाफ (Health workers protest in Faridabad) धरने पर बैठ गए हैं. कर्मचारियों के धरने प्रदर्शन के कारण जिला अस्पताल में जरूरी काम ठप हो गया. अपनी मांगों को लेकर हेल्थ वर्करों ने 15 दिन पहले भी सीएमओ को नोटिस दिया था. कर्मचारियों का आरोप है कि ज्ञापन देने के बाद भी सीएमओ ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया. जिसके बाद उन्हें एक दिन की हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.
बुधवार को हेल्थ वर्कर ने अपनी मांगों को लेकर फरीदाबाद सीएमओ ऑफिस के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हेल्थ वर्कर्स ने बताया कि सीएमओ की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते हेल्थ वर्कर्स ने सीएमओ कार्यालय के बाहर आज धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि जिन कर्मचारियों के नाम पोर्टल पर अंकित नहीं किए गए हैं उनके नाम पोर्टल पर डाले जाएं क्योंकि पोर्टल पर अंकित ना होने की वजह से उनके पास कोई मैसेज नहीं आ रहे हैं.