फरीदाबाद: सेक्टर 62 स्थित आशियाना फ्लैट में स्वास्थ्य सर्वे करने गई आशा वर्कर पर स्थानीय लोगों ने हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद आशा वर्कर ने इसकी सूचना अपने सीनियर अधिकारी और पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस के साथ भी मारपीट की.
इस घटना में पुलिस और आशा वर्कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें बल्लभगढ़ के एम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की करने की बात कह रही है.
सर्वे करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मारपीट घायल आशा वर्कर ने बताया कि वो बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 स्थित आशियाना फ्लैट में लोगों के स्वास्थ्य का सर्वे करने के लिए गई थी. महिला ने बताया कि जब आशियाना फ्लैट में सर्वे कर रही थी तो कुछ लोग सर्वे में सहयोग नहीं कर रहे थे. जिसकी सूचना इसने अपने सीनियर अधिकारी को दी.
सीनियर अधिकारी के मौके पर पहुंचते ही आरोपी उनसे बदतमीजी और मारपीट करने लगे. जिसके बाद उनके सीनियर अधिकारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव करने लगी तो आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया.
मामले की जांच कर रहे अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि वह इलाके में गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि आशा वर्कर्स के साथ आशियाना फ्लैट सेक्टर 62 में मारपीट की जा रही है. जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास किया. जिसके बाद भीड़ ने उन पर भी हमला बोल दिया.
जांच अधिकारी ने बताया कि इस हमले में आशा वर्कर और एक पुलिसकर्मी को चोट आई है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस हमले में जो भी दोषी पाए जाएंगे. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में देश के मुकाबले तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज- विज