फरीदाबाद: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test ) का आयोजन 18 और 19 दिसंबर को होना है. जिसे लेकर फरीदाबाद में जिला उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला उपायुक्त ने कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी ईमानदारी से परीक्षा संपन्न करवाने के दिशा-निर्देश दिये.
बता दें कि फरीदाबाद में एचटेट की परीक्षा (HTET Exam) के लिए 14 केंद्र (HTET Exam centers in Faridabad ) बनाए गए है. जिसे लेकर जिला उपायुक्त ने बैठक की. इस बैठक में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है. जिला उपायुक्त ने बैठक में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को परीक्षा को पूरी ईमानदारी से संचालित कराने के निर्देश दिये. साथ ही कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान यदि किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की कोई लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिला उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा में किसी किसी बाहरी तत्व का हस्तक्षेप ना हो इसकी जिम्मेदारी पुलिस के पास है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश ना करने देने के निर्देश दिए.