हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HTET EXAM: फरीदाबाद में कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी तय, 14 केंद्रों पर होगी परीक्षा

फरीदाबाद में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 14 केंद्र (HTET Exam centers in Faridabad ) बनाए गए है. साथ ही जिला उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी ड्यूटी तय कर दी है.

HTET Exam centers in Faridabad
HTET Exam centers in Faridabad

By

Published : Dec 16, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 2:54 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test ) का आयोजन 18 और 19 दिसंबर को होना है. जिसे लेकर फरीदाबाद में जिला उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला उपायुक्त ने कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी ईमानदारी से परीक्षा संपन्न करवाने के दिशा-निर्देश दिये.

बता दें कि फरीदाबाद में एचटेट की परीक्षा (HTET Exam) के लिए 14 केंद्र (HTET Exam centers in Faridabad ) बनाए गए है. जिसे लेकर जिला उपायुक्त ने बैठक की. इस बैठक में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है. जिला उपायुक्त ने बैठक में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को परीक्षा को पूरी ईमानदारी से संचालित कराने के निर्देश दिये. साथ ही कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान यदि किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की कोई लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिला उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा में किसी किसी बाहरी तत्व का हस्तक्षेप ना हो इसकी जिम्मेदारी पुलिस के पास है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को किसी भी प्रकार के बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश ना करने देने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-HTET EXAM: नकल रोकने के लिए बोर्ड लाया नया नियम, जानिए क्या है

गौरतलब है कि हरियाणा में 18 दिसंबर और 19 दिसंबर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) होनी है. इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर 10 दिसंबर से अपलोड (HTET admit card) किए गए हैं. इस वर्ष एचटेट परीक्षा में प्रदेश के 291 परीक्षा केंद्रों पर कुल एक लाख 87 हजार 951 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 16, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details