फरीदाबाद: हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त मक्कड़ ने शनिवार को शहर के डीएवी कॉलेज के सभागार में खुला दरबार लगाकर दिव्यांग जनों से सीधा संवाद किया. इस दौरान हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार दिव्यांगों के हितों को सुरक्षित रखते हुए सरकारी सेवाएं प्रदत्त करने में अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है. वहीं, प्रदेश के करीब 10 लाख दिव्यांगों को विभिन्न माध्यमों से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं से दिव्यांगजनों को जोड़ने का काम जारी है.
हरियाणा में पदोन्नति में दिव्यांगजनों को आरक्षण: इस दौरान राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि विशेष बौद्धिक योग्यता वाले बच्चे सरकारी व गैर सरकारी स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे किन्हीं कारणवश स्कूल नहीं जा रहे, सरकार की ओर से उन बच्चों को 1950 रुपए दिए जा रहे हैं.
वहीं, राजकुमार मक्कड़ ने हरियाणा में इस समय 1 लाख दिव्यांगजन पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांगों को सरकार की ओर से 2750 रुपए मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इस साल प्रदेश के 2200 विशेष बच्चों को मनाली एडवेंचर कैंप में लेकर जाएगी.