हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पदोन्नति में दिव्यांगजनों को आरक्षण, भरे जाएंगे 1380 नए स्पेशल टीचर के पद

हरियाणा में दिव्यागजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, या फिर प्रदेश में दिव्यांगजनों को किसी तरह की कोई समस्या है तो इसके वे कैसे समाधान करा सकते हैं इन्हीं तथ्यों को लेकर हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त मक्कड़ ने प्रदेश के दिव्यांगजनों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश में 1380 नए स्पेशल टीचर के पद भरने की योजना बना रही है. (Facility for Divyang in Haryana)

Haryana State Commission for Disabled Meeting in Faridabad
फरीदाबाद में हरियाणा दिव्यांगजन आयोग की बैठक

By

Published : Apr 16, 2023, 11:02 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त मक्कड़ ने शनिवार को शहर के डीएवी कॉलेज के सभागार में खुला दरबार लगाकर दिव्यांग जनों से सीधा संवाद किया. इस दौरान हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार दिव्यांगों के हितों को सुरक्षित रखते हुए सरकारी सेवाएं प्रदत्त करने में अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है. वहीं, प्रदेश के करीब 10 लाख दिव्यांगों को विभिन्न माध्यमों से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं से दिव्यांगजनों को जोड़ने का काम जारी है.

हरियाणा में पदोन्नति में दिव्यांगजनों को आरक्षण: इस दौरान राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि विशेष बौद्धिक योग्यता वाले बच्चे सरकारी व गैर सरकारी स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे किन्हीं कारणवश स्कूल नहीं जा रहे, सरकार की ओर से उन बच्चों को 1950 रुपए दिए जा रहे हैं.

वहीं, राजकुमार मक्कड़ ने हरियाणा में इस समय 1 लाख दिव्यांगजन पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांगों को सरकार की ओर से 2750 रुपए मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इस साल प्रदेश के 2200 विशेष बच्चों को मनाली एडवेंचर कैंप में लेकर जाएगी.

हरियाणा में भरे जाएंगे 1380 नए स्पेशल टीचर के पद: राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि सरकार की ओर से 1380 नए स्पेशल टीचर के पद भरे जाएंगे, जबकि 700 स्पेशल टीचर पहले से कार्यरत हैं. हरियाणा सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को प्रमोशन में रिजर्वेशन दिया जा रहा है. वहीं, हरियाणा कौशल रोजगार निगम में 4 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनवाना जरूरी है, तभी उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें:ई-अधिगम योजना PM मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने में पूरी तरह से कारगर: CM मनोहर लाल

दिव्यांगों की सुविधा के लिए 1968 टोल फ्री: वहीं, राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए 1968 टोल फ्री नंबर शुरू किया गया है. दिव्यांग अपनी समस्याएं इस टोल फ्री नंबर पर दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने समाज कल्याण कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए जल्द हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details