हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Union Budget 2022: कोरोना से परेशान छोटे व्यापारियों को बजट से हैं काफी उम्मीदें, जानिए क्या हैं मांगें - etv bharat haryana news

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट (Union Budget 2022) पेश करने वाली हैं. ऐसे में ईटीवी भारत केंद्रीय बजट से संबंधित हर विषय से जुड़े सभी मुद्दों पर खास सीरीज चला रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम फरीदाबाद में छोटे व्यापारियों के बीच पहुंची, और जाना कि इस बार बजट में उन्हें केंद्र से क्या उम्मीदें हैं.

haryana small traders expectations from Budget
haryana small traders expectations from Budget

By

Published : Jan 30, 2022, 4:50 PM IST

फरीदाबाद:एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर समाज के हर वर्ग को आशा और उम्मीद लगी हुई है. खासकर व्यापारी वर्ग के लोग भी राहत और छूट की उम्मीदें लगाए बैठे हैं. कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए छोटे व्यापारियों को इस बार बजट से काफी उम्मीदें हैं. फरीदाबाद के व्यापारियों का मानना है कि पिछले लंबे समय से बजट से उनको हमेशा निराशा ही हाथ लगी है. इस बार वह उम्मीद कर रहे हैं कि व्यापारियों को बजट में निराशा ना मिले.

व्यापारियों ने कहा कि जब भी बजट आता है तो व्यापारियों के हितों की बात कही जाती है, लेकिन बजट में कहीं भी व्यापारियों के लिए इसका कॉलम नहीं होता. उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों को केवल जीएसटी की मशीन बना दिया गया है. टैक्स के नाम पर व्यापारियों से पैसा तो लिया जाता है, लेकिन पैसा देने के बाद भी उनको वह सारी सुविधाएं नहीं मिलती जो उनको मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि बजट में कपड़े पर लगने वाली जीएसटी को केवल 5% ही रखा जाए क्योंकि अगर जीएसटी को बढ़ाया जाता है तो ना केवल इससे उनके व्यापार पर फर्क पड़ेगा बल्कि उनका जो ग्राहक है उसकी आर्थिक हालात पर भी बोझ पड़ेगा.

कोरोना से परेशान छोटे व्यापारियों को बजट से हैं काफी उम्मीदें, जानिए क्या हैं मांगें

व्यापारियों ने यह भी मांग की है कि इनकम टैक्स में उनको छूट दी जाए. इनकम टैक्स की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख या फिर 10 लाख की जाए. जिस तरह से सरकार दूसरे बिजनेसमैन और किसानों के लोन माफ कर देती है. उसी तरीके से व्यापारियों के लिए भी लोन माफी की सुविधा होनी चाहिए. साथ ही व्यापारियों के लिए भी बजट में पेंशन का प्रावधान होना चाहिए. लगातार कोरोना और लॉकडाउन की मार व्यापारी वर्ग झेल रहा है. ऐसे में व्यापारी वर्ग को मदद की बेहद आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें-Union Budget 2022: हरियाणा के युवाओं की केंद्रीय बजट से आस, बोले- शिक्षा और रोजगार पर फोकस होना चाहिए

केंद्र सरकार को चाहिए कि वह अपने बजट में व्यापार के लिए अलग से बजट रखे. क्योंकि अगर व्यापार में बढ़ोतरी होती है, तो सरकार को टैक्स भी ज्यादा प्राप्त होगा. टैक्स का पेसा देश के विकास में काम आएगा. इसलिए जरूरी है कि केंद्र अपने बजट में व्यापार को विशेष पैकेज दे. कोरोना के दौरान व्यापारी काफी नुकसान झेल चुके हैं. जिसके चलते अब इस वर्ग को राहत की बेहद जरूरत है. केंद्र को इस वर्ग की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details