फरीदाबादःनिजी बस चलाने के विरोध में आज हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान फरीदाबाद में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार को संकेत दिया है कि वो किसी भी हालत में प्राइवेट बसों को नहीं चलने देंगे. कर्मचारियों ने वर्कशॉप के गेट पर बसों को रोककर जमकर नारेबाजी की और सरकार को कर्मचारी विरोधी बताया.
रोडवेज कर्मचारियों का सांकेतिक धरना
बल्लभगढ़ के बस अड्डे पर आज हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने निजी बस चलाने का विरोध किया है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आज उन्होंने 2 घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का प्रयास किया है और कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो इस विरोध को प्रदर्शन में बदला जाएगा. रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि सरकार के इस निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.
निजीकरण नहीं होगा बर्दाश्त- कर्मचारी नेता
वहीं हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी नेताओं का कहना है कि वो किसी भी सूरत में प्राइवेट बसों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि अगर बेड़े में प्राइवेट बसें शामिल हुई तो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रोडवेज कर्मचारी होगा. कर्मचारी नेता राम आसरे ने कहा कि निजीकरण से वर्कशॉप डिपो भी बंद हो जाएंगे, ड्राइवर से लेकर कंडक्टर तक प्राइवेट हो जाएंगे. ऐसे में रोडवेज का ड्राइवर कहां जाएगा.