फरीदाबाद: हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने (Haryana Roadways Honest conductor) ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए बस की सीट पर मिले एक लाख रुपए यात्री को वापस लौटा दिए. यात्री इन रुपयों से भरे टिफिन को सीट पर ही भूल गया था. परिचालक ने रुपए बस स्टैंड पर जमा करवाए और यात्री का फोन आने पर उसे बुलाकर (Honest conductor returned 1 lakh rupees ) उसकी अमानत लौटा दी. वही बस अड्डे पर तैनात डीआई भागीरथ शर्मा ने कंडक्टर लालचंद की ईमानदारी पर गर्व करते हुए खुशी जताई और कंडक्टर लालचंद की प्रशंसा की.
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी पवन कुमार गुप्ता बल्लभगढ़ बस डिपो की बस में सफर कर रहे थे. यात्रा के दौरान उन्होंने बैग से कंबल निकाला. इस दौरान वे टिफिन सीट पर ही भूल गए और अक्षरधाम में उतर गए. टिफिन में एक लाख रुपए रखे थे. बस से उतरने पर उन्हें इसके बारे में पता चला. उन्होंने फरीदाबाद में रहने वाली अपनी बेटी को फोन कर घटना की जानकारी दी.