फरीदाबाद: दिल्ली NCR में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के चलते हरियाणा सरकार ने एनसीआर के 4 जिलों में एक बार फिर स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन स्कूल संचालक इस बात से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे. इसी कड़ी में बुधवार को फरीदाबाद में निजी स्कूल संचालकों ने मिलकर सेक्टर-12 स्थित डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (private school operators protest Faridabad) किया और सरकार के फैसले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी भी की.
इस दौरान निजी स्कूल संचालकों ने हाथों में तख्ती लेकर स्कूल वापस खोलों के नारे भी लगाए. साथ ही स्कूलों को वापस सुचारु रूप से खोलने को लेकर डीसी को ज्ञापन दिया. निजी स्कूल संचालकों ने कहा कि सरकार धरातल पर काम करें ना कि स्कूल बंद करें. क्योंकि बार-बार स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है. बता दें कि सरकार के स्कूल बंद करने के फैसले से स्कूल संचालक काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में स्कूल संचालकों का कहना है कि ऐसे फैसले लेने से पहले सरकार को स्कूल संचालकों से विचार विमर्श करना चाहिए ताकि कोई और विकल्प निकाले जा सके. क्योंकि स्कूल बंद करना समस्या का समाधान नहीं है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में निजी स्कूल एसोसिएशन की बैठक हुई, सरकार से की स्कूलों को खोलने की मांग