फरीदाबाद। फरीदाबाद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से प्रशासन चिंतित है. इसी को देखते हुए कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए हैं लेकिन इनका पालन कराने वाला कोई नहीं है. इसके लिए सीधेतौर पर नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार है. प्रदूषण बढ़ने के कारण अस्पतालों में श्वांस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन न जिला प्रशासन को कोई मतलब है और न ही नगर निगम प्रशासन को. प्रदूषण कम करने के लिए नियम कायदे कागजों में कैद हैं. इन नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Faridabad Pollution सिर्फ कागजों में स्मार्ट सिटी है फरीदाबाद धड़ल्ले से हो रहे हैं निर्माण कार्य :आवश्यक निर्माण के अलावा किसी भी तरह से बिल्डिंग भवन का निर्माण नहीं होना चाहिए. सड़कों पर पानी का छिड़काव होना चाहिए. पेड़ -पौधों पर पानी का छिड़काव हो. फैक्ट्री से काला धुआं निकलता है तो उसे बंद करें. कूड़े में आग नहीं लगाई जाए. इस प्रकार के तमाम पाबंदियां हैं. लेकिन फरीदाबाद में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. सूर्या नगर में धड़ल्ले से बिल्डिंग निर्माण कार्य चल रहा है. सूर्या नगर के अलावा लगभग कई जगहों पर धड़ल्ले से बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है. सड़कों पर धूल उड़ रही है. यही वजह है कि अस्पतालों में सांस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं.
Faridabad Pollution सिर्फ कागजों में स्मार्ट सिटी है फरीदाबाद एंटी स्मॉग गन खरीदी, लेकिन इस्तेमाल कब होगा :आपको बता दें हाल ही में नगर निगम ने 90 लाख रुपये से एंटी स्मॉग गन वाहन खरीदा लेकिन ड्राइवर ना होने की वजह से ये गाड़ियां लगभग 10 दिनों तक नगर निगम के मुख्यालय में खड़ी रहीं. हालांकि एक गाड़ी को चलाया जा रहा है. लेकिन दूसरी गाड़ी अभी खड़ी है. नगर निगम अधिकारियों की मानें तो गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था. इसी वजह से यह गाड़ी नगर निगम मुख्यालय में खड़ी है. ऐसे में सवाल उठता है जहां नगर निगम में 200 करोड़ के घोटाले हो जाते हैं. अधिकारी जेल जाते हैं. जमानत पर बाहर आ जाते हैं लेकिन नगर निगम के पास इतना समय नहीं है कि जल्द से जल्द इन गाड़ियों को फरीदाबाद की सड़कों पर चलाया जा सके.
Faridabad Pollution सिर्फ कागजों में स्मार्ट सिटी है फरीदाबाद दिवाली के बाद फरीदाबाद की हवा हुई जहरीली, AQI पहुंचा 300 के पार
नगर निगम के अफसरों के कोरे दावा :नगर निगम अधिकारियों की मानें तो अब सारी गाड़ियां सड़कों पर नजर आने वाली हैं. अब पर्याप्त मात्रा में निगम के पास इनको चलाने के लिए कुशल ड्राइवर हैं. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि प्रशासन क्यों नहीं पॉल्यूशन फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहा है. प्रशासन क्यों नहीं खुले में कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ चालान काट रहा. बिल्डिंग निर्माण का कार्य क्यों नहीं रोका जाता. (Pollution countinue increased Faridabad) (Poison constantly in air) (Negligence Municipal Corporation)